प्रदेश में आज से शुरु हुआ मूंग- उड़द की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन

प्रदेश में आज से शुरु हुआ मूंग- उड़द की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन
भोपाल। मध्यप्रदेश के किसान लंबे समय से समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द की खरीदी की मांग कर रहे थे। जिसे आखिरकार मोहन सरकार ने मंजूरी दे दी है। समर्थन मूल्य पर आज यानि की 19 जून से मूंग और उड़द की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके लिए पूर्व से ही तैयारियां कर ली गई है। बता दें कि केंद्र सरकार ने इस सीजन के लिए मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 8682 रुपये प्रति क्विंटल और उड़द का समर्थन मूल्य 7400 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है। बता दें कि फसलों की सरकारी खरीदी नहीं होने से किसानों को मजबूरन अपनी फसल मंडियों में बेचनी पड़ रही है, जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था। जिसको लेकर किसानों ने आंदोलन की चेतावनी दी थी, तो वही विपक्ष भी किसानों का ेहो रहे नुकसान को लेकर सरकार पर लगातार दबाव बना रहे थे। जिसके बाद आखिरकार सरकार में मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी करने का फैसला लिया। इधर, मूंग एवं उड़द के रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित किसानों को फसल का नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, आईएफसी कोड सहित भूअधिकार ऋण पुस्तिका की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगी। मध्य प्रदेश के कुल 36 जिलों में मूंग की कटाई होती है। वहीं 13 जिलों में उड़द की कटाई होती है। मूंग और उड़द का समर्थन मूल्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है और समर्थन मूल्य तय कर दिए हैं। मूंग का समर्थन मूल्य 8682 रुपये प्रति क्विंटल होगा। उड़द का समर्थन मूल्य 7400 रुपये प्रति क्विंटल होगा। इससे किसानों को बाजार के मुकाबले कहीं ज्यादा अच्छा दाम मिलेगा और उनकी मेहनत का उचित मूल्य सुनिश्चित होगा। मध्य प्रदेश के कुल 36 जिलों में मूंग की कटाई होती है, वहीं 13 जिलों में उड़द की कटाई होती है।