जबलपुर

लिटिल किंगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिलहरी की मान्यता समाप्त, 1 लाख जुर्माना भी लगाया

बिना मान्यता दे दिया 100 से ज्यादा बच्चों को प्रवेश

JABALPUR. बिना मान्यता प्राप्त किए और आरटीई के नियमों का पालन न करते हुए स्कूल का संचालन करने के मामले लिटिल किंगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तिलहरी ब्रांच की मान्यता समाप्त करते हुए उस पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। दरअसल शिकायत प्राप्त होने पर शिक्षा विभाग ने इसकी जांच बीआरसी के जरिए कराई थी। जांच प्रतिवेदन के आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

मान्यता लिए बगैर संचालित हो रहा था स्कूल
दरअसल लिटिल किंगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपनी नई ब्रांच मंडला रोड तिलहरी पर खोली है। इसके लिए शिक्षा विभाग से सत्र 2023-24 के लिए मान्यता के लिए अप्लाई किया गया था। संस्थान का उक्त आवेदन लंबित था दूसरी तरह स्कूल ने बिना अनुमति लिए और डाइस कोड प्राप्त किए स्कूल का संचालन शुरु कर दिया। करीब 1 सैकड़ा बच्चों को प्रवेश भी दे दिया गया। लेकिन जब स्कूल की शिकायत विभाग को प्राप्त हुई और जांच में आरोप सही पाए गए। तो निजी स्कूल पर कार्रवाई का कोड़ा चलाया गया है।

इस मामले में जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने बताया कि लिटिल किंगडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तिलहरी ब्रांच ने न तो विभाग से मान्यता प्राप्त की और न ही आरटीई के नियमों का पालन किया। शिकायत मिलने पर बीआरसी के जरिए जांच कराई गई थी। जिसके प्रतिवेदन के आधार पर स्कूल की मान्यता समाप्त करने के साथ-साथ 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

 

Related Articles

Back to top button