RCB ने सच किया ‘ई साला कप नामदे’, 18 साल बाद मिली ‘खिताबी खुशी’; श्रेयस ब्रिगेड का टूटा दिल

आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जा रहा है है। आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पीबीकेएस के सामने 191 रनों का टारगेट रखा है। पंजाब की ओर से शशांक सिंह (39*) और काइल जैमीसन (1*) बल्लेबाजी कर रहे हैं। अजमतुल्लाह उमरजई (1) मार्कस स्टोइनिस (6), नेहल वढेरा (15) सस्ते में आउट हुए। जोश इंग्लिस (23 गेंदों में 39) फिफ्टी से चूक गए। कप्तान श्रेयस अय्यर (1) का बल्ला नहीं चला। पीबीकेएस के ओपनर प्रियांश आर्य (19 गेंदों में 24) और प्रभसिमरन सिंह (22 गेंदों में 26) बड़ी पारी नहीं खेल पाए। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन जुटाए। आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने बतौर ओपनर आने बाद 35 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली, जिसमें तीन चौके शामिल हैं। टॉस गंवाकर बैटिंग करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। फिल साल्ट (9 गेंदों में 16) सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे। इसके बाद, विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल (18 गेदों में 24) के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी की। कप्तान रजत पाटीदार (16 गेंदों में 26) बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने कोहली के संग 40 रनों की पार्टनरशिप की। कोहली को अजमतुल्लाह उमरजई ने 15वें ओवर में कॉट एंड बोल्ड किया। उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन (15 गेंदों में 25, दो छक्के) के साथ चौथे विकेट के लिए 35 रन जोड़े।
कोहली के जाने के बाद लिविंगस्टोन ने जितेश शर्मा (10 गेंदों में 24, दो चौके और दो छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। अर्शदीप सिंह ने आरसीबी को 200 के पार जाने से रोका। उन्होंने अंतिम ओवर में तीन विकेट लिए। उन्होंने रोमारियो शेफर्ड (9 गेंदों में 17), क्रुणाल पांड्या (पांच गेंदों में 4) और भुवनेश्वर कुमार (1) का शिकार किया। पंजाब के लिए काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। उमरजई के अलावा युजवेंद्र चहल और विजयकुमार वैशाक ने एक-एक शिकार किया। मंगलवार को आईपीएल को नया चैंपियन मिलेगा। आरसीबी और पंजाब में से किसी एक का 18 साल बाद खिताबी सूखा खत्म होगा। दोनों ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। आरसीबी का यह चौथा फाइनल है। बेंगलुरु की टीम 9 साल बाद फाइनल में उतरी है। वहीं, पंजाब फ्रेंचाइजी का यह दूसरा फाइनल है। पंजाब टीम 11 साल बाद फाइनल खेल रही है।
RCB 190/9 (20 ओवर)
PBKS 184/7 (20 ओवर)







