RBI डेबिट-क्रेडिट कार्ड लेते टाइम ग्राहको कि मर्जी का चुन सकेंगे कार्ड नेटवर्क्स,RBI ने सुझावों के लिए जारी किया ड्रॉफ्ट सर्कुलर जाने डिटेल्स
RBI डेबिट-क्रेडिट कार्ड लेते टाइम ग्राहको कि मर्जी का चुन सकेंगे कार्ड नेटवर्क्स,RBI ने सुझावों के लिए जारी किया ड्रॉफ्ट सर्कुलर जाने डिटेल्स। हमारे भारत देश में डेबिट और क्रेडिट कार्ड का चालान इस स्तर पर है। जो कि बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही लोगों को कोई ना कोई डेबिट कार्ड जरूर मिल जाता है। अब इतना ही नहीं बैंक में एक लंबे टाइम के अंतराल तक खाते रखने के बाद या अच्छे ग्राहकों को तुरंत क्रेडिट कार्ड भी मुहैया करा दिया जाता है।
RBI डेबिट-क्रेडिट कार्ड लेते टाइम ग्राहको कि मर्जी का चुन सकेंगे कार्ड नेटवर्क्स,RBI ने सुझावों के लिए जारी किया ड्रॉफ्ट सर्कुलर जाने डिटेल्स
बहुत बार ग्राहक इस बात से बहुत ही संकुचित हो जाते हैं। कि वीजा की जगह उन्हें मास्टर कार्ड मिला होता तो शायद ज्यादा बचत होती या फिर मास्टर कार्ड की जगह वीजा कार्ड मिल जाता तो शायद ऑनलाइन शॉपिंग में ज्यादा छूट मिलती। लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में यह चुनाव जब चाहे तब ग्राहक खुद कर सकेंगे।
RBI डेबिट-क्रेडिट कार्ड लेते टाइम ग्राहको कि मर्जी का चुन सकेंगे कार्ड नेटवर्क्स,RBI ने सुझावों के लिए जारी किया ड्रॉफ्ट सर्कुलर जाने डिटेल्स
अब बहुत ही ग्राहक जल्दी ही अपनी पसंद के मुताबिक डेबिट या क्रेडिट कार्ड के भुगतान नेटवर्क का चुनाव कर सकेंगे। यानी वह तय कर पाएंगे कि उन्हें रुपे कार्ड लेना है या फिर वीजा अथवा मास्टर कार्ड। अब हमारे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह प्रस्ताव किया है कि कार्ड जारी करने वाले बैंकों और गैर-बैंकिंग इकाइयों को अपने ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प देना चाहिए। अब मौजूदा व्यवस्था में ये कार्ड अधिकृत भुगतान नेटवर्क व्यवस्था के तहत जारी किए जाते हैं। जिसमे रुपे, वीजा अथवा मास्टर कार्ड शामिल हैं। ग्राहक के पास खुद से किसी कार्ड को चुनने का विकल्प नहीं होता।
RBI डेबिट-क्रेडिट कार्ड लेते टाइम ग्राहको कि मर्जी का चुन सकेंगे कार्ड नेटवर्क्स,RBI ने सुझावों के लिए जारी किया ड्रॉफ्ट सर्कुलर जाने डिटेल्स
किसी भी टाइम बदलाव कर पाएंगे आरबीआई के परिपत्र मसौदे के मुताबित कार्ड जारी करने वाले अपने पात्र ग्राहकों को विभिन्न कार्ड नेटवर्कों में से किसी एक को चुनने का विकल्प प्रदान करेंगे। जिसका उपयोग ग्राहक या तो जारी होने के टाइम या उसके बाद किसी भी टाइम कर सकते हैं। जिसके सिवाय कार्ड जारी करने वाले को एक ही कार्ड नेटवर्क पर निर्भर नहीं होना है। उन्हें एक से अधिक कार्ड नेटवर्क आधारित कार्ड जारी करने होंगे।
उपलब्ध नेटवर्क
भारत में अधिकृत कार्ड नेटवर्क में
- अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प,
- डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल,
- मास्टर कार्ड एशिया/पैसिफिक पीटीई लिमिटेड,
- नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-रुपे और
- वीजा वर्ल्डवाइड लिमिटेड हैं।
आरबीआई ने चार अगस्त तक टिप्पणियां मांगी हैं।
बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी
अब ये न्यू रूल्स से ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के कार्ड नेटवर्क के बीच सुविधाजनक ब्याज दरें, अधिक रिवॉर्ड्स प्वाइंट और अन्य लाभ प्राप्त करने का मौका मिलेगा। अब ये ग्राहक अपनी प्राथमिकताओं के मुताबित सबसे उपयुक्त कार्ड नेटवर्क का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़े
SBI यूजर्स की हुई मौज एसबीआई दे रहा चुटकियो में 50,000 हजार का लोन जाने डिटेल्स
SBI Bank Big News एसबीआई के बदले रूल्स ,खाता धारक की हो गयी बल्ले -बल्ले जानिए पूरी डिटेल्स
RBI डेबिट-क्रेडिट कार्ड लेते टाइम ग्राहको कि मर्जी का चुन सकेंगे कार्ड नेटवर्क्स,RBI ने सुझावों के लिए जारी किया ड्रॉफ्ट सर्कुलर जाने डिटेल्स