Ration Card Update:2 दिन बाद से इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री का राशन,सरकार ने जारी किया बड़ा आदेश

Ration Card Update: राशन कार्ड रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी राशन कार्डधारक हैं तो 30 जून की तारीख आपके लिए बहुत ही जरूरी है. केंद्र सरकार ने बताया है कि फ्री राशन लेने वालों के लिए 30 जून की तारीख को ध्यान रखना जरूरी है. वरना आपको बाद में फ्री राशन की सुविधा मिलने में परेशानी हो सकती है. आपको बता दें आधार और राशन कार्ड को लिंक कराना जरूरी है.
खाद्य विभाग ने दी जानकारी
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राशन कार्ड लिंक कराने की तारीख अब नजदीक आ रही है. इसको लेकर सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. राशन कार्ड और आधार कार्ड को आपस में लिंक कराने के बाद यह सुनिश्चित करना आसान हो जाएगा कि जरूरतमंदों को उनके हिस्से का खाद्यान मिल रहा है या नहीं.
30 जून तक करा सकते हैं लिंक
आपको बता दें इससे पहले राशन को आधार से लिंक करने की तारीख 31 मार्च थी और फिर बाद में इसको बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया था और अब आपके पास में सिर्फ 30 दिन का समय ही बचा है. सरकार ने जब से राशन कार्ड को वन नेशन-वन राशन (One Nation-One Ration) का ऐलान किया है, तब से राशन कार्ड को आधार से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है.
कैसे जोड़े आधार-राशन कार्ड
>> अपने राज्य के आधिकारिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) पोर्टल पर जाएं.
>> एक्टिव कार्ड के साथ आधार लिंक का चयन करें.
>> अपना राशन कार्ड नंबर और उसके बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.
>> अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर भरें.
>> जारी रखें/सबमिट करें बटन का चयन करें.
>> अब आपको अपने मोबाइल फोन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
>> आधार राशन लिंक पेज पर ओटीपी दर्ज करें, और इसके लिए आपका अनुरोध अब सबमिट किया गया है.
>> एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद, आपको इसकी सूचना देने वाला एक एसएमएस प्राप्त होगा.