जबलपुर

रानीताल के चाकूबाज पुलिस की गिरफ्त में

जबलपुर। मदनमहल थाना अंतर्गत रानीताल में हुई चाकूबाजी के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं कार जप्त कर ली गई है। विदित हो कि सतीश रैकवार 29 वर्ष निवासी गेट नम्बर 2 छवि नेत्रालय के पास मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  25 दिसम्बर की शाम लगभग 7 बजे अपने दोस्त अरूण रैकवार के साथ अरूण की स्कूटी क्रमाक एमपी 20 एम एस 1239 में पेट्रोल खत्म होने से पैदल लुडक़ाकर पेट्रोल डलवाने रानीताल पेट्रेाल पम्प में आ रहे थे उसी समय गेट नम्बर 2 तरफ से एक काले रंग की स्कार्पियो वाला आकर नव निर्मित काम्पलेक्स के पास रानीताल चौक पर सामने से अपनी स्कार्पियो लगाकर खड़ा हो गया कुछ देर तक खड़ा रहा उसी दौरान कुछ समय बाद स्कार्पियो के पीछे से एक सफेद रंग की कार से कुछ लोग आये और कार से उतरकर उसके साथी अरूण रैकवार केा चाकू से हमलाकर जांघ में चोट पहुॅचा दी तथा उसे पकडऩे की केाशिश किये तो वह वहां से डर के कारण भागा, अरूण को चाकू लगने से दोनों जांघ में चोट आई जिसे उपचार हेतु अनंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था।घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रिंयका शुक्ला एंव नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के व्दारा आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए गए और सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर घटना में चिन्हित बिना नम्बर की कार के सम्बंध में पतासाजी करते हुये पुलिस ने अंचल उर्फ सतेन्द्र ठाकुर, 25 वर्ष निवासी नटवारा शहपुरा हाल त्रिपुरी चौक गढा एवं नितिन पटेल 24 वर्ष निवासी गढा पुरवा झण्डा चौक गढा को अभिरक्षा मे लेते हुये पूछताछ की गयी दोनो ने रास्ता रोककर वाद विवाद करने एवं गालीगलौज होने के कारण घटना करना स्वीकार किया, दोनों आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं बिना नम्बर की किया कार जप्त करते हुये आरोपियेां को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियेां के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी। आरोपियों को पकड़ने में मदन महल थाना प्रभारी प्रवीण सिंह धुर्वे, उनि के.एन. राय, उनि एस, एन सिंह, आरक्षक शुभम पटेल, आर. मनीष ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Related Articles

Back to top button