जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह: फूलों से सजेंगे सरकारी दफ्तर
भोपाल यश भारतl 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा इसके साथ ही भोपाल के सभी सरकारी दफ्तर भी फूलों से सजाए जाएंगे जिसकी तैयारी जारी हैl
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर मध्यप्रदेश में भी उत्सव जैसा माहौल रहेगा। भोपाल समेत प्रदेश के सभी सरकारी भवनों पर लाइटिंग की जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से समारोह को लाइव दिखाने के इंतजाम किए जाएंगे।
इसके लिए 22 जनवरी को सरकार अवकाश घोषित करने जा रही है। सभी पंचायतों में भजन मंडलियों के बीच भजनों की प्रतिस्पर्धा कराकर पुरस्कृत किया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार अगले एक सप्ताह को राममय बनाने की तैयारी में जुटी है।