कमलनाथ के जबलपुर से चुनाव लड़ने पर राकेश सिंह ने ली चुटकीः कहा कांग्रेस का कोई भी नेता यहां से चुनाव लड़ने का दुस्साहस नहीं करेगा
जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी और नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना जनाधार खो चुकी है, इस पार्टी के नेता अब देश विकास की बात नहीं करते हैं इन्हें सिर्फ यात्राएं निकालने से मतलब है कुछ नेता ऐसे भी है जो विदेश भाग जाते हैं। यह बात राकेश सिंह पश्चिम क्षेत्र में विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम के वक्त कहीं। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जबलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि कमलनाथ हो या फिर कोई भी कांग्रेस का बड़ा नेता वह जबलपुर से चुनाव लड़ सकता है परंतु नतीजे हर बार वही होंगे जो साल 2004 चले आ रहे हैं। राकेश सिंह ने कहा मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता जबलपुर से चुनाव लड़ने का दस्साहस करेगा।
कांग्रेस दिशा-नेतृत्व विहीन हो गई
राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस दिशा और नेतृत्व विहीन है और नेता विहीन है जब कांग्रेस को उनके नेता की जरूरत रहती है तो उनके नेता यात्रा निकालना शुरू कर देते हैं जब किसी यात्रा की आवश्यकता होती है तो विदेश चले जाते हैं जब जनता को आवश्यकता होती है तो उसे समय वह नदारत हो जाते हैं और इसीलिए कांग्रेस के नेताओं को अब यह लगने लगा है कि कांग्रेस में रहकर वह जनता की सेवा नहीं कर सकते और ऐसा हर वह व्यक्ति जो जनता की सेवा की भावना से राजनीति में आया है वह कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आ रहा है। राकेश सिंह ने कहा कि जबलपुर वह जगह है जहां 2004 से जनता ने जब आशीर्वाद दिया है तो ऐसा आशीर्वाद दिया है कि मेरी झोली और भारतीय जनता पार्टी की झोली कभी कम नहीं रही हर बार बड़े हुए मतों के अंतर के साथ जीते हैं। कमलनाथ जी या उनका कोई बड़ा नेता आए और जबलपुर से चुनाव लड़े हम तो चाहते हैं कि वह आएऔर जाकर देखें कि जिस जबलपुर को कभी बड़ा गांव के रूप में उन्होंने छोड़ दिया था आज जबलपुर महानगर बनने की दिशा में जब तेजी से बढ़ चुका है तब जनता भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे रही है मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस का कोई नेता जबलपुर आने का जो साहस करेगा
महापौर हमारे साथ हैं और पार्षद भी अब कोई समस्या नहीं होगी
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह पश्चिम क्षेत्र में विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कहा कि नगर विकास के लिए अब कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि अब तो महापौर भी भाजपा के है और पार्षद भी। राकेश सिंह ने कहा सब मिलकर काम कर रहे हैं और कुछ समय बाद जबलपुर की एक अलग तस्वीर होगी।