बारिश लगाएगी गिरते तापमान पर ब्रेक, मौसम विभाग का अलर्ट
बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना

JABALPUR. मौसम में वर्तमान में शीतलहर के प्रकोप के चलते कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है लेकिन जल्द ही पश्चिमी विक्षोभ का असर गिरते तापमान पर ब्रेक लगा देगा। मौसम विभाग की एडवाइजरी की मानें तो आने वाले एक दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बूंदाबांदी, बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसका असर 24 दिसंबर तक संभाग में दिखने लगेगा। जिसके कारण संभाग के कुछ जिलों में बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जाहिर की है।
बादलों की चादर रोक देगी शीतलहर
पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश हो या न हो लेकिन शीत लहर पर ब्रेक जरूर लग जाएगा, जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की पूरी संभावना है। कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण आसमान पर बादलों का जमावड़ा रहेगा जो उत्तर दिशा से आ रही शीतलहर में बाधक बनेगा।
किसानों के माथे पर पड़ रहा बल
मौसम विभाग की इस एडवाइजरी ने किसानों के माथे पर बल ला दिया है। पिछले माह चले बारिश के दौर के कारण कई किसान रबी की बोहनी में लेट हुए थे। वहीं अब टेंशन उन किसानों की है जिनकी दलहनी फसलें बढ़वार पर हैं। दरअसल मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है, जो कि रबी के सीजन में फसलों के लिए नुकसानदायक है। दूसरी ओर धानखरीदी की अभी तक शुरुआत नहीं हो पाई है, ऐसे में जिन किसानों की धान की फसल खुले में पड़ी है, उन्हें परेशानी होना स्वाभाविक है।
मौसम विभाग की माने तो 24 दिसंबर को जबलपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश के आसार बन सकते हैं। कुछ जिलों में बूंदबांदी देखने को मिल सकती है। बादल छाने से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद जनवरी-फरवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं। जनवरी में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में बारिश की संभावना है, ओले भी गिर सकते हैं।