रेल हादसा: मालगाड़ी से टकराई दूसरी मालगाड़ी, गार्ड का डिब्बा और इंजन पटरी से उतरा

यूपी में एक बार फिर रेल हादसा हो गया। फतेहपुर जिले में खागा के पास मंगलवार सुबह एक खड़ी मालगाड़ी से दूसरी मालगाड़ी जा टकराई। दो मालगाड़ियों के आपस में टक्कर से गार्ड का डिब्बा और इंजन पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के टकराने से दो लोको पायलट चोटिल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अफसर मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह करीब छह बजे ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ पर हुआ। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी के अनुसार, यह मामला ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के अन्तर्गत आता है। ‘डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर’ के सहायक महाप्रबंधक मनु प्रकाश दुबे ने बताया, पीछे से आ रही मालगाड़ी में लोको पायलट शिवशंकर यादव और दूसरे सहायक लोको पायलट अनुज राज मौजूद थे। एक मालगाड़ी खड़ी थी, इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट की संभवता झपकी लग गई, जिससे सामने खड़ी मालगाड़ी से टक्कर लग गई।
उन्होंने बताया कि पीछे वाली मालगाड़ी के दोनो लोको पायलट को मामूली चोटे आई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गई। एजीएम दुबे ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में क्रेन की मदद से दोनो मालगाड़ियों को पटरी से हटा दिया गया और यातायात बहाल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि तकनीकी अधिकारियों का दल मामले की जांच में जुटा है। प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रेम कुमार गौतम ने बताया कि लोको पायलट को संभवत: झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ होगा।