जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

राहुल गांधी का नया अंदाज: MP के उमरिया हवाई पट्टी के पास आदिवासी महिलाओं संग बीना महुआ, चखा स्वाद

कांग्रेस सांसद राहुल का मंगलवार को नया अंदाज देखने को मिला। उमरिया में राहुल गांधी महुआ बीन रहीं आदिवासी महिलाओं के पास पहुंचे और उनके साथ न सिर्फ लंबी चर्चा की, बल्कि जमीन से महुआ उठाकर उसका स्वाद भी चखा। राहुल गांधी ने महुआ कलेक्ट कर रहीं महिलाओं से उनके घर-परिवार के बारे पूछा और कांग्रेस की चुनावी गारंटियों से अवगत कराया।  राहुल गांधी सोमवार को शहडोल शाम चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे, लेकिन चापर का फ्यूल समाप्त हो जाने और खराब मौसम के चलते उन्हें रात शहडोल में ही गुजारनी पड़ी। सुबह उमरिया एयर स्ट्रिप से फ्यूल लेकर भोपाल के लिए उड़ान भरनी थी।

neeraj yash bharat 19

राहुल गांधी का हेलीकाप्टर जैसे ही उमरिया एयर स्ट्रिप में उतरा, राहुल की नजर पास स्थित जंगल में महुआ कलेक्ट कर रहीं आदिवासी महिलाओं पर पड़ गई। वह सुरक्षा कर्मियों के साथ महिलाओं के पास पहुंच गए और हाल चाल जानने लगे। राहुल गांधी को सुबह 6 बजे उमरिया से उड़ान भरनी थी, लेकिन फ्यूल न पहुंच पाने के कारण 1 घंटे देरी से रवाना हुए। इस दौरान राहुल का ज्यादातर समय आदिवासी महिलाओं के बीच बीता। वह महिलाओं से महुआ की उपयोगिता, प्रोसेसिंग, परिवार की आर्थिक स्थिति, आजीविका के साधन जैस तमाम सवाल किए। बाद में उनके साथ सेल्फी ली और रवाना हो गए।

WhatsApp Image 2024 04 09 at 13.04.22

राहुल गांधी से मिलकर महिलाएं काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, हमने सोचा नहीं था कि इतना बड़ा नेता कभी खुद चलकर हमारे पास आएगा। वह बेहद सामान्य तरीके से परिवार के सदस्य की तरह जानकारी ले रहे थे। राहुल को देखकर कुछ मीडियाकर्मी भी पहुंचे और सवाल जवाब करने की कोशिश की, लेकिन राहुल जवाब देने से बचते रहे।

Related Articles

Back to top button