जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र के साथ रैगिंग:कपड़े उतारकर की मारपीट

जबलपुर के एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं क्लास के छात्र के साथ साथियों ने उसके कपड़े उतारकर रैगिंग की है। गुरुवार को पीड़ित छात्र के पिता ने ग्वारीघाट थाने में जाकर आवेदन दिया है। इस दौरान पीड़ित छात्र भी अपने पिता के साथ थाने पहुंचा था। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। स्कूल प्रबंधन से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। घटना 27 जनवरी की है। एएसपी के निर्देश पर ग्वारीघाट थाना पुलिस उन बच्चों और उनके परिजनों से भी बात कर रही है, जिन्होंने कि छात्र के साथ रैगिंग की थी।

छात्रों ने उतरवाए कपड़े-मारपीट की

ग्वारीघाट थाना के पोलीपाथर में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र के साथ उसकी ही क्लास के तीन छात्रों ने मारपीट की साथ ही कपड़े उतारकर रैगिंग भी की। एपीआर कालोनी निवासी छात्र के पिता ने पुलिस को बताया कि 27 जनवरी के बाद से ही उनका बेटा शांत-शांत था। कई बार उससे पूछा पर वह कुछ नहीं बोल रहा था। दो दिन पहले पूछने बार छात्र ने पूरी घटना अपने पिता को बताई, पीड़ित छात्र के पिता ने तुरंत घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर पूरी जानकारी दी, पर स्कूल प्रबंधन ने इस पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की।

पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच की शुरू

पीड़ित छात्र के पिता की शिकायत पर ग्वारीघाट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छात्र के पिता के आवेदन पर एएसपी कमल मौर्य का कहना है कि ग्वारीघाट थाने में एक आवेदन आया था। इसको गंभीरता से लिया गया है। थाना प्रभारी संजीव त्रिपाठी को जांच के लिए कहा गया है। जांच में यह भी देखा जाएगा कि बच्चों के बीच जो घटनाक्रम हुआ है, वह खेल-खेल में है, शरारत है या फिर इसकी कोई और वजह है। एएसपी ने थाना प्रभारी से जल्द से जल्द इस मामले की जांच रिपोर्ट मांगी है।

स्कूल प्रबंधन ने साधी चुप्पी

स्कूल प्रबंधन से ग्वारीघाट थाना पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। घटना को लेकर जहां पीड़ित छात्र और उनके परिजन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है तो वही स्कूल प्रबंधन से भी बात करने की कोशिश की गई। उन्हें फोन लगाया, पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। फिलहाल ग्वारीघाट थाना पुलिस छात्र के साथ ही रैगिंग की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button