पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ बरेका में फूटा जनाक्रोश, BMS ने कैंडल मार्च निकालकर जताया आक्रोश

पाकिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ बरेका में फूटा जनाक्रोश, BMS ने कैंडल मार्च निकालकर जताया आक्रोश

वाराणसी, यश भारत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की हत्या से आक्रोशित भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बरेका में कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च BMS के वरिष्ठ नेता राकेश पांडे के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।

कैंडल मार्च के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उपस्थित लोगों ने कहा कि कश्मीर में जो कृत्य हुआ, वह अमानवीय और कायरतापूर्ण है। पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने निहत्थे और निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या कर एक बार फिर अपनी नीच मानसिकता का परिचय दिया है। यह हमला न केवल मानवता पर हमला है बल्कि भारत की अस्मिता को ललकारने की एक साजिश है। राकेश पांडे ने कहा, यह कैंडल मार्च प्रतीक है उस जनाक्रोश का जो हर भारतीय के दिल में उबल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी जी पहले भी आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे चुके हैं और इस बार भी देश उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा है। मार्च में शामिल युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने एक स्वर में कहा कि अब और सहन नहीं, अब आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए। पाकिस्तान में पल रहे आतंक के अड्डों को जड़ से खत्म करना होगा। साथ ही यह मांग भी उठाई गई