राष्ट्रध्वज जलाने पर हुआ विरोध प्रदर्शन, कारवाई की मांग

राष्ट्रध्वज जलाने पर हुआ विरोध प्रदर्शन, कारवाई की मांग
यशभारत भोपाल।
भोपाल के वार्ड-50 स्थित 12 नंबर बस स्टॉप में निगम के वार्ड ऑफिस के पास राष्ट्रध्वज जलाने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। शनिवार को कई लोगों ने विरोध कर थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। लोगों ने निगम ऑफिस में पहुंचकर हंगामा भी किया।
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष निक्की चौबे ने बताया कि वार्ड-50 के निगम ऑफिस के बाहर झंडे जलाए जा रहे थे। इस पर एक युवक ने ऐसा करने से रोका। इस मामले में शाहपुरा थाने में आवेदन दिया है। राष्ट्रध्वज जलाना राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है।
इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। विरोध कर रहे दीपक जाधव ने बताया कि वार्ड कार्यालय के बाहर निगमकर्मी ही प्लास्टिक के करीब 50 ध्वज जला रहे थे। जिन्हें पकड़ लिया। पिछले चार दिन से वे ऐसा कर रहे हैं। इसके विरोध में निगम ऑफिस भी पहुंचे। निगम के अफसरों ने निगमकर्मी के होने की बात से इनकार किया है। इस मामले में कांग्रेस और बीजेपी ने शाहपुरा थाने में लिखित शिकायत की है। वार्ड की पार्षद सुषमा बाविसा ने बताया कि वार्ड 50 के कार्यालय के पास कचरे में राष्ट्रध्वज जलाए जाना सामने आया है। जिसका मेरे और मेरी पार्टी द्वारा निंदा की जाती है। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
एफआईआर दर्ज कराने शाहपुरा थाने में आवेदन
नगर निगम, भोपाल के वार्ड क्रमांक 50 के वार्ड प्रभारी ने राष्ट्र ध्वज जलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए शाहपुरा थाने में आवेदन दिया है। निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में नगर निगम, भोपाल के किसी भी कर्मचारी का कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए निगम आयुक्त ने उक्त घटना एवं वायरल वीडियो की निगम स्तर पर भी सभी तथ्यों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं।






