जबलपुर

3248 करोड़ के न्यू सिटी प्रोजेक्ट को जबलपुर जिले में लाने केंद्रीय मंत्री के सामने रखा गया प्रस्ताव .New city project worth Rs 3248 crore

 

सांसद-विधायक ने केंद्रीय विकास मंत्री से चर्चा के दौरान बढ़ाया कदम

 

Untitled 11 copy 8

1500 एकड़ में 3248 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा न्यू सिटी प्रोजेक्ट

आने वाले समय में जबलपुर जिले में बढ़ेंगीं व्यापार की संभावनाएं

जबलपुर,यशभारत। सांसद अशीष दुबे व कैंट क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर से भेंट कर न्यू सिटी प्रोजेक्ट को जबलपुर के कैंट क्षेत्र अंतर्गत, भिटौली में लाने का प्रस्ताव रखा है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार का न्यू सिटी प्रोजेक्ट प्रथम चरण में देश के कुल 8 शहरों में आना प्रस्तावित है जिसमें से एक मध्यप्रदेश के जबलपुर में भिटौली क्षेत्र के अंतर्गत लाने का प्रस्ताव मंत्री के समकक्ष रखा गया है। यह प्रोजेक्ट कुल 1500 एकड़ में बनकर तैयार होगा जो सेंट्रल इंडिया का लॉजिस्टिक हब बनकर जबलपुर की कनेक्टिविटी को मध्य भारत के केंद्र के रूप में काम करेगा। इसके आने से व्यापार में संभावनाएं बढ़ेंगी और फिजिकल डेवलेपमेंट भी महानगर की तर्ज परे होगा । न्यू सिटी प्रोजेक्ट की कुल लागत 3248 करोड़ रुपए है।
००००००००००००
००००००००००००००००

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button