जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी: 32 हजार छात्रों की उपाधि होगी मान्य

मेडिकल यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी
– कुलगुरु, कुलसचिव ने की तैयारियों की समीक्षा, 32 हजार छात्रों की उपाधि होगी मान्य
– कुलाधिपति माननीय श्री मंगुभाई पटेल करेंगे समारोह की अध्यक्षता
– उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
जबलपुर। मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विवि जबलपुर का द्वितीय दीक्षान्त समारोह 3 मई को नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र घंटाघर के आडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। विवि द्वारा समारोह की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। उक्त जानकारी देते हुए विवि के कुलसचिव डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल ने बताया कि द्वितीय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति माननीय श्री मंगुभाई पटेल ने करेंगे। वहीं समारोह के मुख्य अतिथि राजेन्द्र शुक्ल उप मुख्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मप्र, विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा वाणिज्यक कर, वित्त योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, राकेश सिंह मंत्री लोक निर्माण विभाग मप्र शासन, नरेन्द्र शिवाजी पटेल राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मप्र, समारोह के सारस्वत अतिथि डॉ. बीएन गंगाधर अध्यक्ष राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नई दिल्ली, विवि के कुलगुरु डॉ. अशोक खंडेलवाल मंचासीन रहेंगे। समारोह में 32 हजार छात्रों की उपाधि माननीय कुलाधिपति द्वारा मान्य की जाएगी एवं 76 छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।
ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था
कुलसचिव डॉ. बघेल ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस सांस्कृतिक एवं सूचना केंद्र घंटाघर के आडिटोरियम में आयोजित दीक्षांत समारोह के लिए पार्किंग की व्यवस्था तैय्यब अली पेट्रोल पंप के पास स्थित क्राइस्चर्च स्कूल प्रांगण में की गई है। यहां से छात्रों व अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए विवि द्वारा शटल एवं ई रिक्शा की व्यवस्था की गई है।
आज होगी रिहर्सल
विवि प्रशासन ने बताया कि समारोह की रिहर्स