नशा माफिया पर पुलिस का शिकंजा 8 महीने में साढे छै कुंटल गांजा बाईस हजार से ज्यादा नशीली इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाओं की भी जप्ती
Police tightens its grip on drug mafia, in 8 months, 6.5 quintals of ganja, more than 22 thousand narcotic injections and banned drugs were also seized

नशा माफिया पर पुलिस का शिकंजा 8 महीने में साढे छै कुंटल गांजा बाईस हजार से ज्यादा नशीली इंजेक्शन और प्रतिबंधित दवाओं की भी जप्ती
जबलपुर यश भारत।पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा दिनॉक 25-10-24 को पदभार ग्रहण करने उपरांत दिनॉक 26-10-24 को कन्ट्रोल रूम में बैठक लेते हुये समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ, तथा नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त असामाजिक तत्वों, तस्करों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्ग निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों कें द्वारा कार्यवाही करवाते हुये शहर एवं देहात के थानों एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीमों द्वारा लगातार कार्यवाही की गयी ।
26-10-24 से 30-6-25 तक विगत 8 माह में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मेे लिप्त 133 आरोपियों को गिरफ्तार कर 644 किलो 302 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 करोड़, 28 लाख 86 हजार रूपये का तथा स्मैक की तस्करी मे लिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर 70 ग्राम 25 मिली ग्राम स्मैक कीमती 7 लाख 2 हजार 500 रूपये की जप्त की गयी है।
इसी प्रकार नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर 22 हजार 109 इंजेक्शन जप्त किये गये है।
इसी प्रकार प्रतिबंधित दवाईयों के कारोबार मे लिप्त 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर 7 लाख 50 हजार रूपये कीमती प्रतिबंधित दवाईयॉ जप्त की गयी है।






