जबलपुर जिले के 18 इलाकों का बदल गया थाना, कलेक्टर ने किया सीमाओं का निर्धारण

जबलपुर, यशभारत। जिले में 18 इलाकों का थाना अब बदल जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार ने गठन के बाद ही पूरे प्रदेश के थानों की सीमाओं के पुनर्निर्धारण का ऐलान किया था। जिसके बाद अब जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-2 के खंड-एस में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 18 इलाकों को विभिन्न थानों और चौकियों के अंतर्गत करते हुए परिवर्तन किया है।
शहर के इन इलाकों की बदली सीमाएं
Adobe Scan 17-Jan-2024 (1)
इस आदेश के बाद शहर के कुछ चर्चित स्थान जैसे जीरो डिग्री प्वाइंट अब यादव कॉलोनी चौकी थाना लार्डगंज के अंतर्गत कर दिया गया है। पहले इस स्थान में लार्डगंज, भेड़ाघाट, माढ़ोताल और विजय नगर थाना सभी की सीमाएं सम्मिलित रूप से आती थीं। इसी तरह सिविल लाइन क्षेत्र में समन्वय चौक, मरियम चौक से लेकर वायएमसीए तिराहे तक का क्षेत्र गोराबाजार थाने से केंट थाने के अंतर्गत किया गया है। इसी तरह नेमा हार्ट हॉस्पिटल से चमन कोल्ड स्टोरेज तक का क्षेत्र अब माढ़ोताल के बजाय विजय नगर थाना इलाके में शामिल किया गया है।







