
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज सोमवार को नक्सलियों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 6 महीने की बच्ची को गोली लग गई। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई है। वही बताया जा रहा है कि बच्ची के मां के हाथ में गोली लगी है। इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान भी घायल हो गए हैं।
इस घटना के बाद पीड़ित परिवार की सहायता के लिए पुलिस बल के साथ ASP मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। मुठभेड़ में भैरमगढ़ एरिया कमेटी सचिव चंद्रन्ना समेत कुछ और नक्सलियों के घायल होने का पुलिस दावा कर रही है। इस मुठभेड़ के बाद लगातार पुलिस का इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।