अपराधियों पर चला पुलिस का हंटर, अलग-अलग जगह हुई जमकर कार्यवाहियां
जबलपुर, यशभारत – एसपी टीके विद्यार्थी के नेतृत्व में जिले में असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीते 24 घंटे में पुलिस ने 5 शातिर अपराधियों के खिलाफ धारा 110 जा.फौ. के तहत, वाद विवाद करने वाले 91 व्यक्तियों के खिलाफ 107-116 जा.फौ. के तहत, 24 व्यक्तियों के खिलाफ धारा 151 जा.फौ. के तहत कार्यवाही की है। इसके साथ ही पुलिस ने 6 म्यादी वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
शराबी, जुंआड़ी कोई नहीं बचा पुलिस से
20 शराब तस्करों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये पुलिस ने 12 बॉटल, 108 पाव देशी-अंग्रेजी एवं 17 लीटर कच्ची शराब, जप्त की है। वहीं 3 बदमाशों के पास से 1 बका, 2 चाकू जप्त किए गए हैं। 6 सटोरियों को पकड़कर उनके पास से 15 हजार 296 रुपए जप्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार एएसपी प्रियंका शुक्ला, संजय कुमार अग्रवाल, एएसपी यातायात प्रदीप शेंडे, एएसपी ग्रामीण शिवेस सिंह बघेल, एएसपी क्राइम समर वर्मा के मार्गदर्शन में सभी सीएसपी, टीआई के द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है।