कसाई मंडी में पुलिस को मिली जानवरों की 4200 किलो हड्डियां, मिनी ट्रक में हो रही थीं लोड
दमोह। दमोह (Damoh) की कसाई मंडी (butcher market) में पुलिस (Police) ने दबिश देकर 4000 किलो से अधिक हड्डियां (bones) बरामद (found) की हैं। यहां एक अवैध हड्डी गोदाम होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने यहां दबिश दी तो यहां रहने वाले चांद बाबु कुरैशी (Chand Babu Qureshi) ने हड्ड़ी गोदाम में बड़े पैमाने पर हड्डियां जमा करके रखी थीं। पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस के द्वारा इस क्षेत्र में कार्यवाई की जा रही है। इसके चलते ये अवैध कारोबारी इन हड्डियों को कहीं ले जाने की फिराक में था और एक लोडिंग वाहन (loading vehicle) में इन हड्डियों को लोड करवा रहा था उसी वक़्त पुलिस टीम वहां पहुंच गई।
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि ये अवैध कारोबार है और जानवरों की 4200 किलोग्राम से ज्यादा हड्डियां यहां मिली हैं। वहीं इन हड्डियों को दूसरी जगह ले जाने के लिए जो गाड़ी लोड की जा रही थी उसे भी जब्त किया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इलाके में अवैध स्लाटर हाउस भी संचालित हो रहे हैं और इन हड्डियों की तादाद देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां कितने जानवरों का कत्लेआम किया गया है।
बता दें शहर के कसाई मंडी में बड़े पैमाने पर हो रही गोवंश हत्या रोकने के लिए हिंदू संगठनों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी के चलते अब पुलिस कसाई मंडी क्षेत्र में पूरी सक्रियता के साथ पेट्रोलिंग कर रही है। रविवार सुबह 4 बजे जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे उस दौरान एएसपी संदीप मिश्रा ने पुलिस बल के साथ कसाई मंडी में दबिश दी थी। ताकि यहां इस तरह का कोई भी अवैध कारोबार होते मिले तो तत्काल ही आरोपी पकड़े जा सकें। वहीं एक दिन पहले ही आरोपियों द्वारा कसाई मंडी क्षेत्र में बनाए गए स्लॉटर हाउस खुद ही तोड़ दिए थे।