PNB की ये स्कीम का नहीं कोई तोड़! कर रही बेटियों को मालामाल, देगी इतने लाख की रकम जानें कैसे
हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
PNB की ये स्कीम का नहीं कोई तोड़! कर रही बेटियों को मालामाल, देगी इतने लाख की रकम जानें कैसे जानकारी के लिए बता देते की आज के समय में देश के सबसे बड़ें बैंक में गिनें जाने वाले बैंक पीएनबी के जरिये एक खास स्कीम को चालाया जा रहा है। जी हां जो की बेटियों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है। जी हां यह बैंक बेटियों को खास सुविधा दे रहा है। अगर आप भी यह स्कीम का फायदा उठाना चाहते है तो उसके लिए आपको बेहद कम निवेश कर लखपति बन सकती हैं। आगे की डिटेल्स यहाँ देख सकते है।
यह पीएनबी की एसएसवाई स्कीम में बेटी के नाम पर एक अकाउंट को खोल सकते हैं। इस खाते पर सरकार 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है।
जाने पीएनबी स्कीम से जुड़ी बातें
आपको यह स्कीम की जानकारी के लिए बता देते है की यह स्कीम में यदि आप खाता ओपन करते हैं तो इसमें कम से कम आपको 250 रुपये निवेश करने होंगे। जी हां और इसमें आपको मैक्जिमम आप 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।
और यदि आप भी अकाउंट को बेटी के 21 साल होने तक के चलाया जा सकता है तो यह स्कीम में आप मैच्योरिटी रकम 18 साल होने पर निकाल सकते हैं। जी हां और यह अकाउंट के बंद होने पर आप फिर से इसे एक्टीवेट करा सकते हैं।
मैच्योरिटी पर कितने मिलेगा पैसा
अब आपको यह स्कीम में मिलने वाला रिटर्न के बारे में बता देते है की यह स्कीम में 250 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। जी हां लेकिन आप हर महीने 3 हजार रुपये निवेश करते हैं तो उसमे आपको सालाना 36 हजार रुपये निवेश होते हैं तो जिसमे आपको 21 साल के बाद में मैच्योरिटी पर लगभग से 15 लाख 22 हजार 221 रुपये प्राप्त होंगे। जिसमे निवेश पर 7.6 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
अकाउंट खोलने का प्रोसेस
आपको यह स्कीम का फायदा उठाना चाहते है तो उसके लिए आपको पीएनबी में इसका खाता खोलने के लिए सबसे पहले बैंक में जाकर के फॉर्म भरना होगा। जी हां और उसके साथ में बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, बेटी और माता-पिता का पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के लिए निवास प्रमाण पत्र या फिर पासपोर्ट, राशन कार्ड और उसमे आपको बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पानी का बिल में से किसी एक की फोटो कॉपी को जमा करनी होगी।
यह भी पढ़े;-
37 आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, शहडोल और गुना समेत कई जिलों के कलेक्टर बदले
ख़रीदे अब महज 3 लाख में Innova का चमचमाता मॉडल, कहीं मत जाये यही पढ़े इसकी जानकारी
PNB की ये स्कीम का नहीं कोई तोड़! कर रही बेटियों को मालामाल, देगी इतने लाख की रकम जानें कैसे