जबलपुर के दो विद्यार्थियों के नाम पीएम नरेंद्र मोदी की चिट्ठीः मेडिकल सीएम राइज और नवोदय स्कूल के विद्यार्थियों शामिल हुए थे प्ररेणा कार्यक्रम


जबलपुर, यशभारत। गढ़ा मेडिकल सीएम राइज के एक छात्र की वजह से पूरे देश में चर्चा हो रही है, खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10वीं कक्षा के छात्र के नाम चिटठी भेजकर छात्र का हौसला बढ़ाया है। छात्र ने गुजरात वडनगर में आयोजित प्ररेणा कार्यक्रम में शामिल हुआ था जहां पर उसकी प्रेरणा को सराहना की गई।
इस संबंध में स्कूल की प्राचार्य किरण राव ने बताया कि गुजरात वडनगर में आयोजित हुए प्रेरणा कार्यक्रम को लेकर 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य शिववंशी ने काफी तैयारी की थी और स्कूल आदित्य का चयन कर उसे कार्यक्रम में शामिल होने भेजा था। वास्तव में आदित्य ने जबलपुर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। इसी तरह नवोदय विद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता के लिए उसइ से शची को भेजा था,उसने विकसित भारत पर निबंध लिखा था 30 बच्चे चयनित हुए फिर शची का साक्षात्कार हुआ,जिसके आधार पर उसका चयन बडनगर गुजरात जाने के लिए किया गया वहाँ बहुत सारी गतिविधियों के माध्यम से कई बातें सिखाई गई शची ने वहाँ अपने उत्तम प्रदर्शन के कारण प्रशिक्षकों पर गहरी छाप छोड़ी,इसी के कारण परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चयन हुआ,फिर दिल्ली जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
आईये पढ़ते…. पीएम ने चिटठी में क्या लिखा….

इस संबंध में स्कूल की प्राचार्य किरण राव ने बताया कि गुजरात वडनगर में आयोजित हुए प्रेरणा कार्यक्रम को लेकर 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य शिववंशी ने काफी तैयारी की थी और स्कूल आदित्य का चयन कर उसे कार्यक्रम में शामिल होने भेजा था। वास्तव में आदित्य ने जबलपुर ही नहीं पूरे मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है। नवोदय विद्यालय में निबन्ध प्रतियोगिता के लिए mlb से शची को भेजा था,उसने विकसित भारत पर निबंध लिखा था 30 बच्चे चयनित हुए फिर शची का साक्षात्कार हुआ,जिसके आधार पर उसका चयन बडनगर गुजरात जाने के लिए किया गया वहाँ बहुत सारी गतिविधियों के माध्यम से कई बातें सिखाई गई शची ने वहाँ अपने उत्तम प्रदर्शन के कारण प्रशिक्षकों पर गहरी छाप छोड़ी,इसी के कारण परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए चयन हुआ,फिर दिल्ली जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
आईये पढ़ते…. पीएम ने चिटठी में क्या लिखा….








