देश

PM Modi को मिली सुसाइड बम अटैक की धमकी भरी चिट्ठी, केरल में हाई अलर्ट जाँच करने पहुँची पुलिस 

PM Modi को मिली सुसाइड बम अटैक की धमकी भरी चिट्ठी, केरल में हाई अलर्ट जाँच करने पहुँची पुलिस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन बाद केरल के दौरे पर जा रहे है। यहां कई सारे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी बीच केरल भाजपा मुख्यालय को 17 अप्रैल को एक पत्र मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा होने का दावा किया गया है। केरल भाजपा ने पत्र केरल पुलिस को सौंप दिया गया है।

IMG 20230422 144118 1024x887 1
PM Modi को मिली सुसाइड बम अटैक की धमकी भरी चिट्ठी, केरल में हाई अलर्ट जाँच करने पहुँची पुलिस

पीएम मोदी की केरल में दो दिन यात्रा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल की दो दिवसीय यात्रा के तहत 24 अप्रैल को कोच्चि पहुंचेंगे। पीएम मोदी रोड शो में हिस्सा लेंगे। युवाओं की एक सभा को संबोधित करेंगे। और नौ चर्चों के प्रमुखों से मिलेंगे। कोच्चि में रात्रि स्टे के बाद, अगली सुबह 25 अप्रैल को वह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के लिए राज्य की राजधानी पहुंचेंगे।

फिर सेंट्रल स्टेडियम जाएंगे, जहां वह कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और दोपहर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह गुजरात के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़िए :- Yamaha RX100 देश भर के युवाओ की पहली पसंद यामाहा की ये बाइक, बेहतरीन माइलेज और दमदार इंजन के साथ जाने डिटेल्स

photo 6204051401642980237 y 770x433 1
PM Modi को मिली सुसाइड बम अटैक की धमकी भरी चिट्ठी, केरल में हाई अलर्ट जाँच करने पहुँची पुलिस

कार्यलय में मिला पत्र

मोदी बीजेपी की समिति में केरल इकाई को एक पत्र मिला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य के दो दिवसीय दौरे के दौरान जान को खतरा होने की बात कही हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, केरल भाजपा मुख्यालय में 17 अप्रैल को पहुंचे पत्र को केरल पुलिस को सौंप दिया गया है।

इसे पत्र को भेजने वाले का नाम एनार्कुलम निवासी जोसेफ जॉनी है। पार्टी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने पुलिस को पत्र सौंपा है। हालांकि, पुलिस पूछताछ में जब जोसेफ जॉनी से पत्र के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ मना कर दिया है। केरल भाजपा ने पत्र केरल पुलिस को सौंप दिया है। इस पत्र को आखिर किसने लिखा है इसके तह तक जरूर पहुंचेगे।

यह भी पढ़े :-

Pm Kisan Yojana के 14वें किस्त के तारीख का हुआ खुलासा,इस दिन किसानों के खाते में आएंगे ₹2000, जानिए अपडेट

Ladli Laxmi Yojana आज ही आई बेटियों के लिए खुशखबरी, जाने किन बेटियों को मिलेगा लाडली लक्ष्मी योजना का फायदा चेक करे लिस्ट 

आधे दाम में मिल रही है, हौंडा की ये एक्टिवा जाने आकर्षक लुक और पॉवरफुल इंजन के साथ इसकी कीमत

PM Modi को मिली सुसाइड बम अटैक की धमकी भरी चिट्ठी, केरल में हाई अलर्ट जाँच करने पहुँची पुलिस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Join WhatsApp Group!