जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बेकार पड़े डायनामाइट से खेल पड़ा भारी: अचानक हुआ जबरदस्त ब्लास्ट, चार बच्चे गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां मिलानपुर गांव में एक मकान के अंदर डायनामाइट फटने से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चों को खेलते हुए कहीं डायनामाइट मिला था। जिसे लेकर वह घर पहुंचे और खेल-खेल में स्विच से जोड़ दिया। जिसके बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ। हादसे में घायल हुए बच्चों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह हादसा हुआ, बच्चों के परिजन किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। सभी बच्चे अलग-अलग परिवार के बताए जा रहे हैं। इसमें अंकित 6 साल, अंकिता 7 साल, नीलम 13 साल और 8 साल की सविता शामिल है। बैतूल बाजार थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।