मरीज चाहिए हर हाल में!.. एंबुलेंस न लाई तो गुंडई से लूटा जाएगा इलाज का हक”
एंबुलेंस न पहुंचाने पर गुर्गों की धमकी – “मरीज हमारे हॉस्पिटल नहीं आया तो अंजाम बुरा होगा”

हाइलाइट्स
एंबुलेंस न पहुंचाने पर हॉस्पिटल संचालक के गुर्गों की धमकी।
मरीज अगवा और परिजनों से मारपीट, दो आरोपियों पर FIR दर्ज।
डॉ. अमित खरे की भूमिका पर सवाल।
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने झाड़ा पल्ला।
IMA की चुप्पी पर डॉक्टरों में नाराजगी।
जबलपुर। शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की साख पर सवाल खड़ा करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक हॉस्पिटल संचालक के गुर्गों के धमकी भरे ऑडियो वायरल हुए हैं, जिनमें एंबुलेंस संचालकों से कहा गया है कि यदि मरीज उनके हॉस्पिटल नहीं पहुंचे तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा। यह मामला भेड़ाघाट थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार रात बायपास पर मरीज अगवा करने और परिजनों से मारपीट की घटना दर्ज हुई।
एफआईआर दर्ज, अस्पताल संचालक पर आरोप
मरीज के परिजनों से मारपीट करने वाले आरोपी तरुण और यशवंत के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण के पीछे स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल गढ़ा के संचालक डॉ. अमित खरे की भूमिका है, जिनके कहने पर गुर्गे एंबुलेंस चालकों पर दबाव बना रहे थे।
मरीज की सुरक्षा पर सवाल
इस प्रकरण ने मरीजों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
गुर्गों द्वारा मरीजों को अगवा कर लाने की कोशिश।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा – “मामला पुलिस का है।”
पुलिस का जवाब – “हम केवल मारपीट की जांच कर सकते हैं।”
दोनों विभागों की चुप्पी ने मामले को और गंभीर बना दिया है।
वायरल ऑडियो में धमकी
गुर्गे बोले – “मरीज को हमारे हॉस्पिटल नहीं लाए तो गाड़ी तोड़ देंगे।”
एंबुलेंस वालों ने कहा – “मरीज जहां कहे, वहीं ले जाते हैं।”
इस पर धमकी – “तो मरीज को भी पीटा जाएगा।”
IMA की चुप्पी पर सवाल
हॉस्पिटल संचालक और गुर्गों की दबंगई उजागर होने के बावजूद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) अब तक चुप है। डॉक्टरों का कहना है कि आईएमए की चुप्पी से गुंडों के सहारे हॉस्पिटल चलाने वालों का हौसला और बढ़ रहा है।








