
जबलपुर यशभारत। अभी तक आपने ट्रेन में चूहा कॉकरोच आदि का आतंक देखा एवं सुना होगा लेकिन जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक जहरीला सांप साइड वाली अपर वर्थ में दिख रहा है। यात्रियों ने जब उक्त सर्प को देखा तो कोच में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस संबंध में रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जबलपुर से चलकर मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच नंबर जी 3 की बर्थ नंबर 23 में जैसे ही यात्रियों ने एक जहरीले सर्प को देखा तो हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई यात्री इधर-उधर भागने लगे और इसकी जानकारी संबंधितो को दी गई। जानकारी के अनुसार उक्त कोच में कसारा रेलवे स्टेशन में सर्प को देखा गया। गाड़ी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। बाद में यह जानकारी रेल अधिकारियों को लगते ही वह मौके पर पहुंचे और कोच के अंदर घुसे सर्प को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है किंतु सर्प कहीं नहीं देखने पर उक्त कोच को काटकर दूसरा कोच लगाया जा रहा है इस दौरान मुंबई से चलकर जबलपुर आने वाली गरीब रथ अपने निर्धारित समय से विलंब से चलने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि बारिश के मौसम में जंगली इलाकों के घरों में ही नहीं बल्कि जंगली क्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों के अंदर भी सांप निकल रहे हैं। गरीब रथ के उक्त कोच में निकले सांप का यात्रियों ने वीडियो बना लिया जो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
कोच में छिप गया सर्प
मुम्बई के सीएसटी स्टेशन पर रेलकर्मियों व आरपीएफ जवानों ने कोच की गहन पड़ताल भी की लेकिन कहीं सांप नजर नहीं आया।रेलवे प्रशासन ने दूसरा कोच लगाने का प्रयास कर रहा है। वहीं गरीब रथ एक्सप्रेस में सांप दिखने की सूचना के बाद यात्रियों में हड़कम्प मच गया। कसारा स्टेशन से आगे तक का सफर दहशत में कटा। बता दें कि गाड़ी रवानगी से पहले ट्रेन यार्ड में खड़ी होती है।आशंका जताई जा रही है कि बारिश के चलते यार्ड से ही सांप कोच में चढ़ गया होगा। बहरहाल जैसा भी हो सांप को देखते ही यात्रियों की धड़कनें बढ़ गई थी।