रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कचरा फैला रहे युवक का यात्रियों ने बनाया वीडियो
- रेलवे स्टेशन की स्वच्छता पर उठ रहे सवाल, कार्रवाई की मांग
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर कचरा फैला रहे युवक का यात्रियों ने बनाया वीडियो
– रेलवे स्टेशन की स्वच्छता पर उठ रहे सवाल, कार्रवाई की मांग
यशभारत, भोपाल।
राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था की व्यवस्था चरमारा गई है। हालात यह है कि स्टेशन पर कई जगह पर कचरा जमा हुआ है। वल्र्ड क्लास माने जाने वाले रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। रेलवे स्टेशन के अंदर ही कचरे का ढेर लगा हुआ है इस ढेर में से एक युवक कुछ बीनता हुआ नजर आ रहा है। युवक का वीडियो वे वहां मौजूद यात्रियों ने बनाया है। वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है। यात्रियों ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। यात्रियों की मांग है कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। यात्रियों ने स्टेशन पर फैली गंदगी को लेकर भी नाराजगी जताई है।







