जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
पैसेंजर बोला- हाईजैक की सारी प्लानिंग है, चिंता मत करना:केबिन क्रू ने CISF के हवाले किया

मुंबई में फ्लाइट हाईजैक करने की बात करने पर एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। यात्री मुंबई से दिल्ली जाने वाली विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में बैठा हुआ था। गुरुवार शाम को प्लेन के टेकऑफ करने से पहले आरोपी यात्री कह रहा था- हाईजैक की सारी प्लानिंग है। उसका सारा एक्सेस है, चिंता मत करना।
यह सुनकर पास में बैठे यात्रियों ने केबिन क्रू को बुलाया। इसके बाद केबिन क्रू ने आरोपी को CISF के हवाले कर दिया।