जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
ज्ञान गंगा स्कूल के पास अचानक धधक उठा सवारी आॅटो

तिलवारा स्थित ज्ञान गंगा स्कूल के पास उस वक्त हड़कंप गया जब एक सवारी आॅटो अचानक धधक उठा, देखते ही देखते पूरे आॅटो में आग लग गई, सूचना पर पहंुची नगर निगम फायर बिग्रेड ने आॅटो पर लगी आग को बुझाते हुए बड़ी घटना होने से बचाया
फायर बिग्रेड के अजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि
ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल बाईपास के पास सुबह 11.12 की घटना है नगर निगम दमकल विभाग को सूचना दी की ज्ञान गंगा स्कूल के सामने कोई सवारी गाड़ी है उसमें आग लग गई है तत्काल मौका स्थल के लिए गाड़ी रवाना की और गाड़ी पर लगी आग को बुझाया गया।