इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट और असिस्टेंट मेरीटाइम पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं और कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट आ जाएगी. इसलिए वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों, वे इन वैकेंसी के लिए फटाफट अप्लाई कर दें. यहां जरूरी डिटेल शेयर किए जा रहे हैं.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 27 पदों पर योग्य कैंडिडटे्स की नियुक्ति होगी. इनमें से 15 पद असिस्टेंट के और 12 पद अस्सिटेंट (फाइनेंस) के हैं. ये भी जान लें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – imu.edu.in. यहां से आप आवेदन कर सकते हैं, इन पदों का डिटेल पता कर सकते हैं और आगे के अपडेट की भी जानकारी रख सकते हैं.
क्या है आवेदन के लिए पात्रता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर्स की डिग्री ली हो. असिस्टेंट पद के लिए किसी भी डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. जबकि असिस्टेंट फाइनेंस पद के लिए कॉमर्स, मैथ्स या स्टेस्टिक्स में ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार ही आवेदन के पात्र हैं.
एज लिमिट की बात करें तो इन दोनों ही पदों के लिए अधिकतम 35 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. पात्रता संबंधी दूसरी जानकारियां आधिकारिक वेबसाइट से पायी जा सकती हैं.
शुल्क कितना लगेगा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को शुल्क कैटगरी के मुताबिक देना होगा. जैसे जनरल कैटेगरी के लिए शुल्क 1000 रुपये है. वहीं एससी, एसटी कैटेगरी के लिए शुल्क 500 रुपये है. महिला उम्मीदवार और पीएच कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
सेलेक्शन कैसे होगा
इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन कई राउंड की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसमें सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड रिक्रूटमेंट एग्जाम लिया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाएगा. सभी चरण पास करने वाले कैंडिडेट का चयन ही अंतिम होगा. साथ ही एक स्टेज पास करने वाला ही अगली स्टेज में जाएगा.
लास्ट डेट क्या है
इन पदों पर आवेदन 9 अगस्त से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2024 है. इस बीच में ही बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें. सेलेक्ट होने पर सैलरी पे लेवल 4 के मुताबिक मिलेगी. अन्य डिटेल और अपडेट ऊपर बतायी गई वेबसाइट से चेक किए जा सकते हैं.