तिलवारा में मां-बाप सोते रहे गायब हो गई बेटी थाने पहुंचे परिजन, दर्ज कराई शिकायत

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा नारायणपुर में एक 21 साल की युवती घर से गायब हो गई। सबसे हैरत की बात तो ये है कि मां-बाप उसके पास सोते रहे और बेटी रात पर गायब हो गई। माता-पिता ने बेटी गायब होने की शिकायत तिलवारा थाने में दर्ज कराई है। युवती के गायब होने को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं है। इधर पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार नारायणपुर निवासी सवित्री बाई गोटिया ने तिलवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 2 जनवरी की रात पति सरमन गोटिया और उसकी 21 वर्षीय बेटी खाना खोकर सो गए। सुबह उठकर देखा तो बेटी बिस्तर में नजर नहीं आई आसपास खोजा लेकिन बेटी का कही पता नहीं चला। रिश्तेदारों को फोन करके पूछा लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चला। परिजनों को शंका है कि किसी बदमाश ने बेटी का रात में अपहरण कर लिया है।