जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

एसपी के दरबार में पंचायत समन्वयक अधिकारी की पीड़ाः दो युवकों ने अल्टो कार गिरवी रख दी, मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे

जबलपुर, यशभारत। पुलिस अधीक्षक कार्यालय शिकायत लेकर पहंुचे जबलपुर जनपद के पंचायत समन्वयक अधिकारी की पीड़ा जिसने भी सुनी पहले तो सभी अंदर ही अंदर सब मुस्कराएं लेकिन जालसाजी की पूरी कहानी सुनने के बाद लोगों ने उससे हमदर्दी जताई। दरअसल पूरा मामला एक अल्टो कार से जुड़ा है जिसे पहचान के दो युवक घर से उठा लाए अब कार मांगने पर पंचायत समन्वयक अधिकारी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक के नाम शिकायत देते हुए राजेश झारिया शा. सेवक पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पचायत जबलपुर ने बताया कि विगत 2-3 माह से राहुल पटेल मेरे निवास स्थान संजीवनी नगर से परिचित होने के कारण रेशु ठाकुर के साथ अपनी आवश्यकता बताते हुये आल्टो 800 सिल्वर कार मॉडल 2016-18 ले गया था जिसके रजिस्टेªेशन का केस माननीय न्यायालय उपभोक्ता फोरम में विचाराधीन है। दोनों युवक कार 2-3 महिने से ले गये मांगने पर आज कल टालामटोली कर रहे है और गाली गलौच कर धमकी देते है, और ऐसी आशंका है कि ये कार कही गिरवी रख दी है।
कोई विक्रयपत्र पर अनुबंध नहीं किया
पीड़ित समन्वयक अधिकारी ने बताया कि अल्टो कार को लेकर किसी तरह का दोनों युवकों से विक्रयपत्र या अनुबंधपत्र हस्ताक्षर नहीं किये है। उपरोक्त द्वारा मेरी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला है। जिसका प्रकरण विचाराधीन है। इनके द्वारा मेरी कार में किसी अन्य कार का नंबर डालकर दुरूपयोग कर अवैध वसूली कर रहे जिसकी जानकारी मुझे मेरे ग्राम पंचायतों से मिली है।

ग्रीन सिटी में खड़ी नजर आई कार
पीड़िता का कहना है कि इस संबंध में कई बार थाने में शिकायत कर चुका हूं पर कार्रवाई नहीं हुई है। बीते दिन अल्टो कार ग्रीन सिटी में खड़े नजर आई जिसकी सूचना थाने में दी गई परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का कहना है कि मीडिया का धौंस दिखाकर दोनों युवक अवैध वसूली करते हैं।

 

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button