देश

पान मसाला बेचने वाला धनकुबेर निकला, रेड के दौरान मिली फरारी-लैंबोर्गिनी और रॉल्स रॉयस कारें, करोड़ों कैश बरामद

कानपुर,एजेंसी। पान मसाला बेचने वाला धनकुबेर निकला। इनकम टैक्स की रेड में उसके घर से इतना खजाना मिला, देखकर आयकर अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं। उत्तर प्रदेश के कानपुर में पान मसाला बेचने वाला आयकर छपामारी में करोड़ों का मालिक निकाला। उसके घर से आयकर अधिकारियों को इतना खजाना मिला कि वे गिनते-गिनते थक गए। हीरे, लग्जरी कारें, करोड़ों का कैश देखकर आयकर अधिकारी हैरान हैं। 5 दिन से छापामारी चल रही है। माना जा रहा है कि 100 करोड़ का चूना तो करोबारी आयकर विभाग को लगा चुका है।
खत्म होने का नाम नहीं ले रहा खजाना
29 फरवरी से शुरू हुई छापामारी को 5 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक खजाना खत्म नहीं हुआ। आयकर विभाग की टीमें तंबाकू कारोबारी के 20 ठिकाने खंगाल चुकी हैं। आरोपी का नाम केके मिश्रा है, जो बंशीधर टोबैको प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है। आयकर विभाग ने कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात के ठिकाने खंगाल दिए हैं। रेड के दौरान आयकर अधिकारियों ने 100 करोड़ के टैक्स की चोरी भी पकड़ी है।
इतना माल हो चुका बरामद
केके मिश्रा के घर से 7 करोड़ कैश मिला है। 3 करोड़ के गहने बरामद हुए । डायमंड की करीब 5 घडिय़ां मिली हैं, जिनकी कीमत करीब 12 करोड़ है। मैकलेरन, लेम्बोर्गिनी, फेरारी सहित 60 करोड़ से ज्यादा की कारें मिली हैं।16 करोड़ की रोल्स रॉयस कार बेटे शिवम के घर से मिली।

Related Articles

Back to top button