नये सत्र से व्हीएफजे में होगी टैंकों की ओव्हर हालिंग, तीन चरणों में तीन सौ कर्मचारी 3 माह का लेंगे प्रशिक्षण
फ्लाइओवर निर्माण के कारण रोज बिगड़ रहा यातायात
जबलपुर यशभारत।1अप्रैल से व्हीएफजे में शुरू होने वाले उत्पादन सत्र से अब निर्माणी में ओवर हालिंग का काम शुरू होने जा रहा है।इसके लिए प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है।काम शुरू होने के पूर्व कर्मचारियों को तीन महीने का प्रशिक्षण दिया जायेगा।निर्माणी से बड़ी संख्या में व्हीएफजे से हेवी व्हीकल फेक्ट्री कर्मचारियों को भेजा जा रहा है।इस संबंध में यूनियन प्रतिनिधियों के साथ प्रबंधन ने चर्चा कर उनकी आशंकाओं का समाधान करते हुए संतुष्ट करने के बाद निर्माणी से प्रशिक्षण के लिए इच्छुक कर्मचारियों से जाने के लिए आवेदन मांगे गए हैं।गत 7 दिसंबर को प्रबंधन ने परिपत्र जारी कर दिया है।
बताया जाता है कि परंपरागत वाहनों का उत्पादन करने वाली व्हीएफजे के पास प्रत्येक सत्र में उत्पादन लक्ष्य आने की अनिश्चितता बनी रहती है।दूसरी ओर एवीएनएल जिसके तहत व्हीएफजे आती है उसी समूह के तहत हेवी व्हीकल फैक्टरी के पास सेना के टैंकों की ओवर हालिंग के साथ नये टैंक बनाने का काम है।जिससे टैंकों की ओवर हालिंग का काम प्रभावित हो रहा है।इस संबंध में एवीएनएल के सीएमडी ने व्हीएफजे प्रबंधन से बड़ी संख्या में करीब चार सौ औद्योगिक कर्मचारियों और स्टाफ की मांग की थी।इतनी बड़ी संख्या में स्थानांतरण को लेकर कर्मचारियों के मन में आशंकाएं व्याप्त हो गई थी।इस संबंध में जब यूनियनों ने प्रबंधन के समक्ष मुद्दा रखा तो प्रबंधन ने गत दिनों सभी यूनियन प्रतिनिधियों को बुला कर दो घंटे गंभीर मंत्रणा करते हुए उनकी प्रत्येक आशंका का निवारण करते हुए कहा कि कर्मचारी तीन माह के प्रशिक्षण के बाद मूल रूप से वापिस आ जायेंगे।साथ ही व्हीएफजे में भरपूर मात्रा में उत्पादन लक्ष्य रहेगा।