ऑपरेशन सिंदूर: भारत का करारा जवाब, पाकिस्तान में 24 मिसाइलें दागीं; पीएम मोदी बोले- ये तो होना ही था
पीएम मोदी ने सेना की तारीफ की, कहा- ये नया भारत है, देश हमारी ओर देख रहा था

भारत ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए, जिसमें करीब 100 आतंकी मारे गए। यह जवाबी हमला पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद किया गया।
पीएम मोदी ने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि यह ‘नया भारत’ है। सेना ने मुजफ्फराबाद, कोटली, भिम्बर, सियालकोट, मुरीदके और बहावलपुर में लश्कर और जैश के ठिकानों को निशाना बनाया।
पाकिस्तान ने हमले में नागरिक हताहतों का दावा किया है, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया कि कार्रवाई सिर्फ आतंकी ठिकानों पर थी। मारे गए आतंकियों में लश्कर कमांडर भी शामिल है। कार्रवाई के बाद भारत में जश्न का माहौल है, जबकि पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात हैं और लाहौर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। यह 1971 के बाद पहली बार तीनों सेनाओं का संयुक्त ऑपरेशन था।







