operation screws, जब गांजा लेकर बारिश में दौड़ा तस्कर….गिरते ही पुलिस ने दबोचा : ग्राहक को जा रहा था माल दिखाने
जबलपुर, यशभारत। घमापुर थाना अंतर्गत पुलिस को देखकर भरी बारिश में भाग रहा एक तस्कर और पीछे से दौड़ रही पुलिस….। यह नजारा उस वक्त कौतूहल का विषय बन गया जब आरोपी युवक के कीचड़ में गिरते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया और जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें गांजा पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम को बारिश हो रही थी, तभी एक युवक पुलिस को देखकर बारिश में ही भागने लगा। जब आरोपी को दौड़ते हुए पुलिस ने देखा तो उसे दबोचने पुलिस ने भी दौड़ लगा दी। जिसके बाद आरोपी वीरेन्द्र पटैल निवासी चांदमारी तलैया कीचड़ में जैसे ही गिरा, उसे दबोच लिया गया। जब आरोपी से भागने का कारण पूछा तो वह सन्न रह गया। जिसके पास रखे बैग की जब तलाशी ली गई तो उसमें गांजा पाया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी तस्कर गिरोह से जुड़ा है और ग्राहक को माल दिखाने के लिए आया था, जो पकड़ा गया।