Uncategorizedजबलपुरमध्य प्रदेश
operation screws : केंट पुलिस ने 7 जुआडिय़ों को दबोचकर जब्त किए 42 हजार रूपये

जबलपुर, यशभारत। ऑपरेशन शिकंजा के चलते पुलिस कार्रवाईयां जारी है। जिसके चलते थाना कैंट की टीम ने घेराबंदी कर 7 जुआडियों को जुआ खेलते हुये रंगे हाथ दबोचते हुए 42 हजार रूपये नगद जब्त किए है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि रामलीला मैदान के पीछे जुआफड़ संचालित हो रहा था। जिसके बाद घेराबंदी कर अनूप बोके निवासी रांझी, सोनिल पासी निवासी सदर, शिवा पासी निवासी सदर, आसिफ अली निवासी गली नम्बर 14 सदर, मनीष जैसवाल निवासी गोराबजार , जीसान अली निवासी सदर, राजेश कछवाहा निवासी केण्ट को दबोचकर 42 हजार रूपये जब्त कर, कार्रवाई की गई।