OnePlus Ace 2 Pro 2023 की कीमत लॉन्च होने से पहले आई सामने, अब मिलेगा आपको 16GB रैम में 5000mAh कैपिसिटी की बैटरी

OnePlus Ace 2 Pro:- की कीमत लॉन्च होने से पहले आई सामने, अब मिलेगा आपको 16GB रैम में 5000mAh कैपिसिटी की बैटरी OnePlus Ace 2 Pro को OnePlus की ओर से अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक लिक हो चुकी है। OnePlus Ace 2 Pro को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने वाला है। तो आइये जानते है इसके बारे में
OnePlus Ace 2 Pro की कीमत लॉन्च होने से पहले आई सामने, अब मिलेगा आपको 16GB रैम में 5000mAh कैपिसिटी की बैटरी

OnePlus Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस के बारे जानिए
OnePlus Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है की फोन 16GB रैम से लैस होगा। यह एंड्रॉयड 13 के साथ आने वाला है। टॉप पर ColorOS 13.1 की स्किन देखने को मिल सकती है। चीन से भी एक जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने फोन के बारे में कुछ और खुलासे किए हैं। गीकबेंच लिस्टिंग को शेयर करते हुए टिप्स्टर ने बताया है कि इसमें 24GB LPDDR5X रैम वेरिएंट भी आएगा और स्टोरेज में 16GB के साथ 512GB स्पेस, जबकि 24GB रैम के साथ 1TB तक स्पेस दिया जा सकता है।

OnePlus Ace 2 Pro बैटरी के साथ डिस्प्ले
इसके अलावा Ace 2 Pro में 1.5K डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। साथ ही इसमें 150W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है। बेंचमार्क स्कोर्स की बात करें तो फोन ने सिंगल कोर में 1574 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। जबकि मल्टी कोर टेस्ट में यह 5071 पॉइंट्स स्कोर करने में कामयाब रहा है। अफवाह है कि यह रियर में 50 मेगापिक्सल मेन लेंस के साथ आ सकता है। जबकि बैटरी के लिए 5000mAh कैपिसिटी बताई गई है।
यह भी पढ़े :-
OnePlus Ace 2 Pro की कीमत लॉन्च होने से पहले आई सामने, अब मिलेगा आपको 16GB रैम में 5000mAh कैपिसिटी की बैटरी