जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
रोजगार सहायक की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने उपयंत्री को 25 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
भोपाल, यश भारत। रोजगार सहायक की शिकायत पर ईओडब्ल्यू ने उपयंत्री को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार ग्राम में एक खेत तालाब का निर्माण कार्य किया था जिसके मूल्यांकन व कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र के लिये उपयंत्री दीपक गर्ग द्वारा 60 हजार रुपए की रिश्वत की माँग की गई जिसकी शिकायत ईओडब्लयू एसपी ग्वालियर को की गई। इस पर कार्यवाही करते हुए ईओडब्ल्यू की टीम ने आज रिलायंस पेट्रोल पम्प लहार चुंगी, भिंड में रुपए 25 हजार की रिश्वत की किश्त की राशि लेते गिरफ्तार किया । ग्वालियर में प्रकरण दर्ज होकर विवेचना की जा रही है ।