स्पाईस जेट ने एक तरफ जबलपुर-मुम्बई कनेक्टिविटी बंद की दूसरी तरफ टिकिट कीमत 25 हजार तक बढ़ाई
उपभोक्ता मार्गदशर्क मंच ने केन्द्रीय मंत्री तथा डीजीसीए के संचालक को पत्र भेजा
जबलपुर, यशभारत। स्पाईस जेट ने न केवल जबलपुर मुम्बई एयर कनेक्टिविटी एक अप्रेल से बंद करने की सोच बताई है, बल्कि इस रूट के टिकिट की कीमत 25 हजार तक बढ़ाई। इस पर आक्रोश व्यक्त करते हुए नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पी. जी. नाजपांडे एवं रजत भार्गव ने केन्द्रीय उडयन मंत्री तथा डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन को पत्र भेजकर स्पष्ट किया कि जबलपुर एयरपोर्ट से एअर कनेक्टीविटी कम होने के बावत यदि तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो न्यायालय की शरण लेंगे।पत्र में केन्द्रीय मंत्री द्वारा राज्य सभा में प्रश्न क्र. 133 तथा 823 पर 2 फरवरी 2023 तथा 11 दिसम्बर 2023 को दिये गये जवाब का हवाला देकर कहा है कि एयर लाईन्स स्वयं अपने टिकिटों की कीमत एयर क्राफ्ट नियम 135 के तहत तय कर सकती है। लेकिन एयरलाईन्स तय कर घोषित किये गये रेट्स के अतिरिक्त टैरिफ बढ़ा नहीं सकती। डीजीसीए ने इसे मॉनीटर करने के लिए टैरिफ मॉनीटरिंग यूनिट बनाई है, जो हर माह में मॉनीटर करती है। हमें आशंका है कि स्पाईस जेट द्वारा 20 से 25 हजार तक बढ़ाया गया किराया निर्धारित तय किया गया किराया से ज्यादा है, अतः डीजीसीए को तुरंत मॉनीटर करना चाहिए।
डमना एयरपोर्ट सूना तो प्रतिमाह 19 लाख अतिरिक्त खर्च क्यों
विभिन्न शहरों से हुई एयर कनेक्टीविटी डुमना से अब लगभग समाप्त हो रही है, ऐसे में डुमना एयरपोर्ट सूना हो रहा है तो फिर केन्द्रीय सुरक्षा बलों के लिए डुमना एयरपोर्ट में अतिरिक्त 19 लाख रूपये का खर्चा क्यों