OLA S1 Air Scooter फिर चला OLA का जादू! कुछ ही घंटों में की 3 हजार से ज्यादा लोगों ने कर दी बुकिंग

OLA S1 Air Scooter:- इस स्कूटर ने फिर चला OLA का जादू! कुछ ही घंटों में की 3 हजार से ज्यादा लोगों ने कर दी बुकिंग ओला कंपनी के S1 Air इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की नई परचेज विंडो खुली हैं और यह विंडो 28 जुलाई 2023 को ओपन होगी और इस दौरान यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ₹1,09,999 इंट्रोडक्टरी कीमत पर मिलेगा कंपनी ने कुछ घंटों के अंदर 3,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे, इसके बारे में कंपनी के Founder और CEO भावेश अग्रवाल ने ट्वीट करके कन्फर्मेशन दी है। आइये जानते है इसके बारे में
OLA S1 Air Scooter फिर चला OLA का जादू! कुछ ही घंटों में की 3 हजार से ज्यादा लोगों ने कर दी बुकिंग

OLA S1 Air में 101 KM की रेंज
इस स्कूटर में 101 KM की रेंज मिलती है स्कूटर को फुल चार्ज करने के बाद, स्कूटर में 3 kWh की बैटरी कैपेसिटी दी गई है और स्कूटर की मैक्सिमम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है और इस स्कूटर को चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है, इस स्कूटर में ड्रम ब्रेक ऑफर की गई है रियर और फ्रंट साइड में शामिल किया गया है। इनमें ओचर, लिक्विड सिल्वर, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमैलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट शामिल हैं।
यह भी पढ़िए :- बड़ी खबर: ओम बिरला का LS की अध्यक्षता करने से इनकार, धनखड़ बोले, ‘पीएम को निर्देश नहीं दे सकते
OLA S1 Air Scooter फिर चला OLA का जादू! कुछ ही घंटों में की 3 हजार से ज्यादा लोगों ने कर दी बुकिंग

OLA S1 Air स्कूटर के फीचर्स जानिए
आपको बता दे की इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो Vida V1, TVS iQube और Bajaj Chetak स्कूटर को कड़ी टक्कर देता है। इस स्कूटर में LED इल्यूमिनेशन दिया गया है और 34 लीटर की सीट के नीचे स्टोरेज भी दी गई है बूट लाइट के साथ और टच एनेबल 7 इंच की TFTइंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है। स्कूटर में तीन राइडिंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स दिए गये हैं। इसमें कम रेजोल्यूशन वाली 7-इंच की टचस्क्रीन भी मिलती है।
OLA S1 Air स्कूटर की कीमत
S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये राखी गयी है। कंपनी के सीईओ और संस्थापक भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट के जरिए बताया कि बुकिंग के पहले कुछ घंटों में 3 हजार लोगों ने बुकिंग की है। इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगस्त महीने में शुरू होगी।
READ ALSO :-
Honda की ये लक्ज़री कार, करेगी सबको दीवाना ADAS टेक्नोलॉजी और Premium लुक के साथ जाने कीमत
OLA S1 Air Scooter फिर चला OLA का जादू! कुछ ही घंटों में की 3 हजार से ज्यादा लोगों ने कर दी बुकिंग