हम सभी ने एटीएम के इस्तेमाल के बारे में तो सुना ही होगा कि कैसे एक मशीन में कार्ड लगाकर जरूरी जानकारी दर्ज कर पैसे निकल आते हैं. ज्यादातर लोगों ने एटीएम से पैसे भी निकाले होंगे लेकिन क्या आपको पता अब एक ऐसा एटीएम आ गया है जिसमें से चावल निकलेंगे. ओड़िशा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने देश के पहले राइस एटीएम को लॉन्च किया है.
बताते चलें कि राइस एटीएम की मदद से राशन कार्ड धारक एक बार में 25 किलो चावल निकाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें इस मशीन पर अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा. साथ ही इसमें बायोमेट्रिक प्रोसेस भी शामिल है जिसके बाद ही लोग इस एटीएम से राइस निकाल सकेंगे.