अशोकनगर जिले के चंदेरी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक निर्दयी पिता ने अपने ही दो मासूम बच्चों को बुरी तरह से पीटा। चार-पांच साल के मासूम बच्चों को घर में उल्टा टांगकर उनकी पिटाई की। बच्चे नहीं…नहीं चिल्लाते रहे, पर बेरहम पिता पीटता रहा। इतना ही नहीं पिता ने इसका वीडियो बनाया और वीडियो उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रह रही बच्चों की मां को भेज दिया। बता दें कि जब इस घटना का वीडियो मां के पास पहुंचा तो वीडियो देख उसने पति को फोन कर बच्चों को न पीटने की गुजारिश की। इसके बाद मां चंदेरी पहुंच गई। यहां पहुंचकर बच्चों की मां राधाबाई पत्नी भगवान दास परिहार ने थाने में शिकायत कर दी। वीडियो को सबूत पेश करते हुए उन्होंने अपने पति पर कार्रवाई की मांग की है। राधा ने बताया कि घटना आठ जुलाई की रात करीब आठ बजे की है। मेरे पति भगवानदास ने मेरी पांच साल की बेटी और चार साल के बेटे को घर के कमरे में बंद करके उल्टा लटकाकर उनको बहुत पीटा। इस पर मैंने पति को फोन कर रोकने की कोशिश की पर पति भगवानदास कहने लगे कि मैं तो ऐसे ही पीटूंगा और टॉर्चर करूंगा। शिकायत के बाद चंदेरी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।
राधा ने बताया कि बच्चों के साथ मारपीट करते हुए ही पति ने मुझे फोन लगाया। इस पर बच्चों की चीखने की आवाजें आ रही थीं। पति ने कहा कि मैं तुम्हारे बच्चों के साथ मारपीट कर रहा हूं। थोड़ी देर बाद मेरे पति ने मेरे वाट्सएप नंबर पर एक वीडियो भेजा, जिसमें दोनों बच्चे उल्टे लटके हुए दिखाई दे रहे हैं, दोनों रो रहे हैं। बच्चे की पीठ की जो फोटो भेजी, उसमें भी उनकी पूरी पीठ पर निशान बने दिखाई दे रहे हैं।
फरियादी राधा बाई ने बताया कि चंदेरी में भगवान दास उनके दूसरे पति हैं। पहले पति के गुजर जाने के बाद उन्होंने भगवानदास से शादी की, लेकिन एक साल पहले पति ने मेरे साथ मारपीट की। तब से मैं पहले पति के बच्चों के साथ ललितपुर रह रही हूं। बच्चों को भगवान दास ने उसके पास रख लिया था, अब उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।