इंडिया गठबबंधन की खुजराहो प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्दः पत्र में हस्ताक्षर नहीं होना पाया गया
कटनी यशभारत। खुजराहो लोकसभा सीट में इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द हो गया। आज स्क्रूटनी में मीरा यादव के नामांकन को रद्द करने की जानकारी सामने आई है। पता चला है कि सपा प्रत्याशी मीरा यादव के नामांकन पत्र में कुछ स्थानों पर हस्ताक्षर नहीं थे इसलिए कलेक्टर ने उनका नामांकन निरस्त कर दिया। इधर मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव ने बताया कि नामांकन निरस्त होने पर कलेक्टर को एक आवेदन दिया गया है जिसमें एक मौका दिया जाने की मांग रखी है। खुजराहो सीट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं।
मालूम हो कि इससे पहले सपा ने खजुराहो सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया. 30 मार्च को सपा ने मनोज यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में टिकट काटकर मीरा यादव को अपना उम्मीदवार बना दिया. मीरा यादव मध्य प्रदेश की निवाड़ी विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुकी हैं, जबकि उनके पति दीपनारायण यादव यूपी में झांसी जिले की गरौठा सीट से सपा विधायक रह चुके हैं।