सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और संदिग्धों पूछताछ के बाद ही नहीं मिला सुराग -कारोबारी दंपत्ति के मकान से लाखों की चोरी का मामला

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और संदिग्धों पूछताछ के बाद ही नहीं मिला सुराग
-कारोबारी दंपत्ति के मकान से लाखों की चोरी का मामला
भोपाल यशभारत। कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी दंपत्ति के सूने मकान में दिन दहाड़े लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात सेंधमारों का पुलिस को सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान करने के लिए कई स्थानों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, वहीं शहर के संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही वारदात के घबराए बुजुर्ग दंपत्ति अब तक घर से चोरी हुए जेवरात, नगदी व अन्य सामान की जानकारी पुलिस को नहीं दे पाए हैं। फिलहाल पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक कृष्णा हाउसिंग सोसायटी चूना भट्टी निवासी उर्मिला जैन(65) और उनके पति रमेश जैन कारोबारी हैं। उनकी मंडीदीप में ज्वेलरी शॉप और प्लाइवुड का काम है। मंगलवार सुबह जब दंपत्ति मंडीदीप गए थे। इसी बीच दिनदहाड़े अज्ञात चोर मेन गेट का ताला तोड़कर सूने मकान में दाखिल हुए और चाबी से अलमारी का लॉक खोल कर उसमें रखे नगदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा कर ले गए थ। दंपत्ति के घर लौटने पर रात करीब आठ बजे वारदात का पता चला। सुराग जुटा रही पुलिस- थाना प्रभारी धर्मेन्द्र मोर्य ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश कर रही है। पुलिस टीम ने घटना स्थल और उसके आसपास के इलाके में लगे करीब एक दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। जिसकी जांच चल रही है। इसके साथ ही शहर के शातिर चोरों व संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि वारदात के बाद से बुजुर्ग दंपत्ति डरे हुए हैं। अब तक उन्होंने पुलिस को चोरी हुए सामान की जानकारी नहीं दी है।