कटनीमध्य प्रदेश
NKJ में एनपीएस के खिलाफ रेल कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, जमकर नारेबाजी
बोले- जारी रहेगा संघर्ष
कटनी। AIRF/WCREU के आह्वान पर आज 12 जुलाई को ROH शेड कैरिज़ बैगन में एवम विभिन्न विभिन्न विभागों में आयोजित राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन NPS के खिलाफ WCREU के बैनर तले कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए कहा OPS से कम कुछ भी मंजूर नहीं हैं, बिना DA की पेंशन हमें मंजूर नहीं होगी।
जिसमें अध्यक्ष का.मुकेश कुमार साहू,सचिव का.व्ही.के.शुक्ला, का.राकेश सिंह,का.राजेश तिवारी,शंकर कुमार,ललित पटेल,गंगा प्रसाद,जुबेर खान,चंद्रेश जाटव,मनीष जाडिया, दिनेश अहिरवार,राजीव कुमार,भगवान मीना,सतीश कौरव,अनिमेष यादव,रितेश विक्रोल,संजय यादव,आशीष सोनकर, जितेंद्र,नवनीत,मुकेश, शशिकांत,अमरनाथ,अविनाश,महिला विंग, एलिजाबेथ, यशोदा, करिश्मा,आरती,शिवांगी, एवम कै.बै.के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति रही।