NIA ने फिर किया जबलपुर में एक युवक को गिरफ्तार
NIA ने फिर किया जबलपुर में एक युवक को गिरफ्तार ।
जबलपुर यश भारत।
NIA ने टेरर फंडिंग मामले में पुनः आईएसआईएस की विचारधारा वाले शख्स को जबलपुर से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार शख्स का नाम कासिफ खान है।एनआईए ने कासिफ को पूर्व में जबलपुर में रहने वाले सैय्यद मामूर, मोहम्मद आदिल और मोहम्मद शाहिद से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया है । तीनों को मई 2023 में एनआईए ने दबिश देकर पकड़ा था। टीम के मुताबिक कासिफ युवाओं को ब्रेनवॉश कर उन्हें दिग्भ्रमित करने का प्रयास करता था। उल्लेखनीय है कि जबलपुर में छापेमारी के दौरान एनआईए ने 6 से ज्यादा संदिग्धों को जिले से हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए लोगों पर आतंकी फंडिंग गतिविधियों में शामिल होने का संदेह था ये भी पता चला कि यह युवक अपने ही समाज के युवक को ग़लत दिशा में ले जाने का प्रयास करता था।