देश
नही मान रहा संजय दुबे, मूक बने बैठे अधिकारी

बैतूल न्यूज़ :- ज्ञात होवे के रिश्वत खोरी और अनियमितता के चलते क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें भोपाल संभाग भोपाल ने अपने आदेश में संजय दुबे, सहायक ग्रेड-2 को उसकी मूल पदस्थापना जिला मलेरिया कार्यालय में उपस्थिति देने हेतू तत्काल आदेषित किया गया था। किन्तु वरिष्ठ कार्यालयों के स्पष्ट आदेश देने के बावजूद भी संजय दुबे, सीएमएचओ बैतूल की नाक के नीचे सीएमएचओ कार्यालय में अनाधिकृत रुप से कार्य संपादित कर रहा है। जबकि क्षेत्रीय संचालक भोपाल द्वारा सीएमएचओ बैतूल को निर्देष दिया गया था कि
संजय दुबे की जिला मलेरिया कार्यालय बैतूल में तत्काल उपस्थिति की सूचना ई-मेल के माध्यम से दिया जावे। किन्तु आज दिनॉक तक संजय दुबे, सहायक ग्रेड-2 द्वारा आदेशों की अवहेलना करते हुये। कार्यालय में डटकर कार्य संपादित किया जा रहा है।







