छोटे तालाब में मिला नवजात बच्ची का शव; पुलिस जांच में जुटी

छोटे तालाब में मिला नवजात बच्ची का शव; पुलिस जांच में जुटी
भोपाल, यशभारत। राजधानी के श्यामलाहिल्स थाना क्षेत्र स्थित धोबीघाट के पास स्थित छोटे तालाब के पानी में एक नवजात बच्ची का मृत शरीर मिला है। जब स्थानीय लोगों ने तालाब के पानी में शिशु के शव को देखा, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही श्यामलाहिल्स थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने नवजात के शव को पानी से बाहर निकलवाया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की तस्दीक करने में जुटी है कि बच्ची को यहाँ कौन फेंक कर गया है।
पुलिस आसपास के अस्पतालों, नर्सिंग होम्स और झुग्गी-बस्तियों में पूछताछ कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच शुरु कर दी है ताकि उस व्यक्ति तक पहुँचा जा सके जिसने इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया है।”






